पौड़ी। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पौड़ी में संचालित संस्था हीरा संस्था के सहयोग से चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 कार्यालय में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, स्कूल ड्रेस व पुस्तकें वितरित की गई। इस दौरान संस्था के कार्यों की सराहना की गई। पौड़ी में आयोजित कार्यक्रम में जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर, स्कूल ड्रेस, किताबें वितरित की गई। मुख्य अतिथि पराज सामाजिक संस्था के डायरेक्टर विंदेश्वर बलोदी व सुनीता भट्ट ने बच्चों को स्वेटर व अन्य साम्रगी वितरित की। इस दौरान अतिथियों ने संस्था के कार्यों की सराहना की। संस्था के डायरेक्टर दिलीप सिंह ने बताया कि संस्था जरूरतमंद बच्चों की समय-समय पर मदद करता है। जिले के 15 ब्लाकों में बच्चों के लिए सुचारू रूप से कार्य कर रही है और आगे भी करती रहेगी। इस मौके पर सुनीता, शकुंतला, स्वाति गौड़, रविंद्र चंद्रा, अमन कुमार, आरती नेगी, सरिता लिंगवाल, गीता सिंह, साक्षी भंडारी, अमित रावत आदि शामिल थे।
जरूरतमंद बच्चों को दिए स्वेटर